जबलपुरमध्य प्रदेश

EOW Raid in Jabalpur : आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर छापा

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में पदस्थ सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उईके के कुंडम स्थित निवास पर आज सुबह EOW की टीम ने छापा मारा है। पन्ना लाल के पास आय से 218 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।

घर व दफ्तर में EOW की दबिश

आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर एस.पी देवेंद्र सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पन्ना लाल उईके के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान आय से कई गुना ज्यादा धन व बेनामी संपत्ति बनाई है। इसी को आधार बनाते हुए सोमवार सुबह उईके के घर व दफ्तर पर दबिश दी गई। पन्ना लाल के कुंडम तहसील स्थित जमगांव और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलाई के कार्यालय में सर्च ऑपरेशन जारी है।

EOW को अबतक मिली संपत्ति का विवरण।

करोड़ों की संपत्ति का हो सकता है खुलासा

ई.ओ.डब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह के निर्देश पर आरोपी पन्ना लाल के खिलाफ धारा 13(1) 13 (2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। सर्च ऑपरेशन डीएसपी एवी सिंह, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक प्रेरणा पांडे, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले व उप निरीक्षक गोविंद सिंह द्वारा किया जा रहा है। एसपी देवेंद्र सिंह के मुताबिक जांच के दौरान अभी कई और दस्तावेज मिल सकते हैं जिससे और संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Jabalpur अग्निकांड की सबसे हैरान करने वाली कहानी, 19 साल के तन्मय को जैसे मौत का बुलावा आया था

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

संबंधित खबरें...

Back to top button