इंदौरमध्य प्रदेश

Burhanpur News : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पुलिया से नीचे गिरा पिकअप वाहन, 2 किसान समेत तीन की मौत; सब्जी लेकर आ रहे थे मंडी

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। झाझर डैम के पास चोरा नाला की पुलिया से पिकअप वाहन नीचे गिर गया। सब्जी से भरा था पिकअप वाहन। इस हादसे में दो किसानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कृषि उपज मंडी सब्जियां लेकर आ रहे थे किसान

जानकारी के मुताबिक, निमाड़ क्षेत्र के किसान देर रात एक कंपनी के पिकअप वाहन में सब्जी लेकर बुरहानपुर कृषि उपज मंडी आ रहे थे। तभी तड़के 3 बजे झांझर डैम के पास चोरा नाला पुलिया पर हादसा का शिकार हो गए। जब वाहन पुलिया से नीचे जा गिरा तब उसमें 4 किसान घायल हो गए, जबकि 2 किसानों और एक ड्राइवर की मौत हो गई।

हादसे में इनकी हुई मौत

मृतकों की पहचान ताराचंद रसीदपुरा और भगवान भाई चमाटी के रूप में की गई है। वाहन चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। घायल किसानों में प्रकाश लोधा चमाटी, लोकेश बैमाल चमाटी, मुकेश कालु चमाटी, गुरूदास हुकुमचंद चमाटी निवासी जमाती गांव बताए गए हैं। किसानों के साथ मौजूद अन्य परिचितों से चर्चा कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

अस्पताल पहुंचे मंडी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संतोष दीक्षित ने बताया कि किसान कृषि उपज मंडी सब्जियां लेकर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें: Harda News : नदी में गिरा लोहे से भरा ट्रक, ड्राइवर की मौत; रेस्क्यू कर बाहर निकाला शव

ये भी पढ़ें: Khandwa News : कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button