ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी मानसून मैराथन कल, हिस्सा लेने पहुंचे 1100 से अधिक धावक

भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में आयोजित पचमढ़ी मानसून मैराथन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के 1100 से अधिक धावक पहुंच गए हैं। इस बार बच्चे भी अपने पैरेंट्स के साथ रनिंग में भाग ले रहे हैं। वहीं कई फैमिलीज भी एक साथ मैराथन में अलग-अलग कैटेगरी में भाग ले रही हैं।

मैराथन का छठवां एडिशन

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) द्वारा नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में 21 जुलाई को पचमढ़ी मानसून मैराथन का छटवां एडिशन आयोजित किया जा रहा है।

4 कैटेगरी में होगी मैराथन

इसमें हिस्सा लेने के लिए इंदौर, भोपाल, नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली सहित देशभर से 1115 प्रतिभागी पचमढ़ी पहुंच गए हैं। इस मैराथन में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर की 4 कैटेगरी होगी। सभी दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू से होगी। इसमें फ्लैग-ऑफ नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मैराथन की तैयारी में जुटे रनर्स, पचमढ़ी में 21 को लगाएंगे दौड़

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button