
सतना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। शाह और शिवराज सिंह चौहान ने सतना में शबरी माता की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ का शुभारंभ किया। इसके साथ 507 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और 25.65 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां बीच में कुछ समय के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी, शिवराज जी के शुरू किए गए गरीब और जनजाति केंद्रित सारे काम, उन्होंने रोक दिए। दोबारा भाजपा सरकार बनी तो वो सारी योजनाएं शुरू हुईं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बातें
- सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंत्योदय… समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए समाज में सम्मान के साथ जीने का रास्ता बनाना, यही भाजपा सरकारों की पहचान है।
- एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकार थी, गरीबों के घर में शौचालय नहीं था… मोदी जी ने 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाए और इसमें से भी सबसे ज्यादा मेरे आदिवासी भाई-बहनों के घर में बने।
- कोल समाज के सभी भाइयों-बहनों, मैं आपको 1831 का कोल विद्रोह भी याद दिलाना चाहता हूं। यह भाजपा की ही सरकार है जिसने जनजातियों द्वारा किए विद्रोह को स्थान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम समारक बनाने का निर्णय लिया।
- मोदी जी ने 200 करोड़ रुपये के खर्च से 10 स्मारक बनाने का निर्णय लिया और इन सभी में कोल विद्रोह का जिक्र भी सभी स्मारकों में समाहित किया गया है।
सीएम शिवराज की बड़ी बातें
- सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को गौरवशाली और समृद्धिशाली बनाने के लिए, आतंकवादियों तथा भ्रष्टाचारियों का समूल का नाश करने के लिए, गरीबों को पक्का मकान देने के लिए, अन्याय को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह आए।
- गरीबों का कल्याण करने के लिए, उन्हें मुफ्त राशन और इलाज देने के लिए, उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है।
- आज शबरी माता की जयंती है। मुझे वह प्रसंग याद आता है, जब भगवान राम मैया की कुटिया में पधारे थे। भावविभोर मैया ने अपने जूठे बेर खिलाये, ताकि राम को कोई खट्टे बेर खाने के लिए वह न दे दें।
- जब सत्ता, शासन और प्रशासन पैदल चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, वही रामराज्य है।
- मेरे भाइयों-बहनों, यह केवल शबरी महाकुंभ नहीं है, यह कोल समाज की जिंदगी बदलने का अभियान है, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है।
- 50 करोड़ रुपए की लागत से कोल गढ़ी का जीर्णोद्धार करेंगे। साथ ही कोल जाति की परंपराओं और इतिहास को दर्शाने के लिए संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। कोलगढ़ी हमारे गर्व का विषय है, जहाँ हमारे कोल राजाओं ने राज किया। कोल समाज का गौरव स्थापित करने के लिए हम फैसला कर रहे हैं कि फिर से कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वहां पार्क बनाकर माता शबरी की प्रतिमा को स्थापित करेंगे।
'कोल जनजाति महाकुंभ'। #KolMahaKumbhMP #Satna https://t.co/UCZl0RUjxf
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 24, 2023
- कोलगढ़ी में विंध्य की गौरवशाली संस्कृति को दर्शाने वाले शिलालेख स्थापित किए जाएंगे। साथ ही हमारी जनजातीय रीति-रिवाजों, वेश-भूषा और इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा। अंतिम कोल राजा तैलचित्र भी वहाँ लगाए जाएंगे।
- इस कोल महाकुंभ में हम यह संकल्प ले रहे हैं कि कोई भी कोल समाज का भाई-बहन रहने की जमीन के टुकड़े के बिना नहीं रहेगा। हर भूमिहीन को रहने की जमीन का मालिक बनाऊंगा।
- 2017 में हमने बैगा,भारिया,सहरिया बहनों को रु.1 हजार आहार अनुदान योजना में देने का फैसला किया था। इसे कमलनाथ जी ने बंद कर दिया था, हमने फिर शुरू कर दिया है। अब कोल समाज की बहनों को भी रु.1 हजार आहार अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
- कोल समाज के बेटा-बेटियों के लिए सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी गारंटी बीजेपी की सरकार लेगी। कोल समाज के छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था का प्रयास हम करेंगे ताकि शासकीय नौकरियों में कोल समाज के बच्चों का भी चयन हो पाए।
- कोल समाज के धार्मिक महत्व के स्थलों का विकास किया जाएगा।
- कोल समाज के अनेकों बेटा-बेटी बढ़ी संख्या में पढ़ाई के लिए अलग-अलग जिला मुख्यालय पर जाते हैं इसलिए हम रीवा में कोल समाज के छात्रों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल तथा सतना में बेटियों के लिए गर्ल्स हॉस्टल बनाएगें ताकि हमारे बच्चे पढ़ सकें।
शाह ने मां शारदा के दर्शन किए
अमित शाह ने मैहर स्थित मां शारद मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इसके साथ ही पूजा-अर्चना कर मां शारदा का आशीर्वाद लिया। बता दें कि शाह 24 और 25 फरवरी को प्रदेश का दौरा करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह ने #मैहर पहुंचकर #मां_शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की@AmitShah @ChouhanShivraj #MPWelcomesAmitShah #AmitShahInMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xxalOi0jct
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 24, 2023
इसके दौरान शाह के साथ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के और कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल मौजूद रहे।
सतना में BJP कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे शाह
प्रदेश में पहली बार सतना जिले में कोल समाज के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। सतना में आयोजित कोल समाज सम्मेलन के बहाने बीजेपी विंध्य के राजनीतिक समीकरणों को साधने में जुटी है। विंध्य क्षेत्र को लेकर बैठक में चिंतन होगा। इसमें बीजेपी के तमाम नेता जुटेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह मैहर पहुंचे, सीएम #शिवराज और राज्य मंत्री #रामखेलावन_पटेल ने किया स्वागत।@AmitShah @ChouhanShivraj @Ramkhelawanbjp @drnarottammisra @VishvasSarang @BJP4MP #MPWelcomesAmitShah #KolMahaKumbhMP @BJP4India #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7YgYgRE7vK
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 24, 2023
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाह त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। 5 हजार जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीआरपीएफ के हाथों में होगी। दूसरे घेरे में एसएएफ और बाहरी घेरे में कड़ी सुरक्षा की जिम्मेदारी एमपी पुलिस के पास होगी। उनके साथ 6 डीआईजी,14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
अमित शाह के लिए Z सुरक्षा युक्त तीन कारकेड लगेंगे। एक मैहर, दूसरा हवाई पट्टी सतना, तीसरा मेडिकल कॉलेज, यही होटल ओम प्लाजा तक जाएगा। हर कारकेड का जिम्मा SP स्तर के अधिकारी के पास होगा। अमित शाह आज रात को सतना में ही विश्राम करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को वह हेलीकॉप्टर से खजुराहो और फिर वहां से विशेष विमान से उत्तर प्रदेश रवाना होंगे।
इस तरह रहेगा मंत्री शाह का कल का शेड्यूल
- अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 25 फरवरी को शाह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 25 फरवरी को शाह 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।