ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Traffic Advisory : मतगणना के दौरान पुरानी जेल के आस-पास बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों से जाने से बचें

भोपाल। तीन दिसंबर (रविवार) को पुरानी जेल परिसर में विधानसभा चुनाव के मतों की गणना होगी। इस दौरान निर्वाचन आयोग, पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आमजन उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए उस दिन सुबह 6 बजे से पुरानी जेल परिसर के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जरूरत न हो तो इस मार्ग की तरफ जाने से बचें।

इन मार्गों पर बंद रहेगा आवागमन

  • सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहा से पुरानी जेल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के दोपहिया, चार पहिया, लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मैदा मिल के पास से सेंट्रल स्कूल क्रमांक-1, स्टेट आईटी की तरफ जाने वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ जाने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • जो वाहन जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आवागमन करना चाहते हैं, वह शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल से बोर्ड आफिस होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • प्रत्याशियों के एजेंट और नाश्ता-भोजन लाने वाले वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक पहुंच सकेंगे।
पुरानी जेल के आस पास इस प्रकार रहेगी आवाजाही।

पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार

  • आम जनता के वाहन पंजाब नेशनल बैंक की तरफ और कोर्ट तिराहा से वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्किंग कर सकेंगे। मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार और मीडियाकर्मियों के वाहन निर्धारित स्थान जेल परिसर में पार्क होंगे।
  • पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से एजेंटों के वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग लाल परेड मैदान एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगी। डीबी माल तरफ से आने वाले एजेटों के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किंग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर होगी।
  • मतगणना स्थल पहुंचने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क होंगे। जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक पहुंचकर निर्धारित स्थान पर पार्क किए जाएंगे।
    मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी। वहीं जहांगीराबाद तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेंगे। जिनकी पार्किंग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी।
  • मिडोस कॉलोनी की तरफ से आने वाले ऐजेटों के वाहन पीएनबी मुख्यालय तक आ सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हो सकेगी। आम जनता के वाहन वैकल्पिक तौर पर एमएलए रेस्ट हाउस, लाल परेड के आईटीआई ग्राउंड तथा एमवीएम ग्राउंड पर पार्क किए जा सकेंगे।

परेशानी होने पर पुलिस से इन नंबर पर करें संपर्क

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

ये भी पढ़ें- मतगणना को लेकर भोपाल में धारा 144 लागू, बिना परमिशन के नहीं निकाल सकेंगे विजयी जुलूस, देखें आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button