जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में जारी है विसर्जन का क्रम, तस्वीरों में देखें विसर्जन के लिए ग्वारीघाट कुंड पहुंची ये प्रतिमाएं

शहर में शनिवार से शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम आज भी जारी है। अबतक शहर की 70 फीसदी से ज्यादा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका है वहीं कुछ बड़ी प्रतिमाओं का आज और कल में विसर्जन कर दिया जाएगा। बता दें कि ग्वारीघाट के आगे बनाए गए विसर्जन कुंड में क्रेन की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा को देखते हुए दुर्गा समिति के सदस्यों को पानी में उतरने नहीं दिया जा रहा है।

विसर्जन स्थल पर जायज़ा लेते जबलपुर एसपी।

अबतक इतनी प्रतिमाओं का हो चुका है विसर्जन

ग्वारीघाट में विसर्जन कुंड के समीप कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां समितियां पर्ची कटाकर क्रेन के जरिए विसर्जन करा रही हैं। कंट्रोल रूम से सुरेश ठाकुर ने पीपुल्स को बताया कि शनिवार से रविवार रात 2 बजे तक करीब 174 प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था। वहीं सोमवार तक 293 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका है। देखें फोटोज…

सदर दुर्गा उत्सव समिति गली नंबर-18
सदर दुर्गा उत्सव समिति गली नंबर-18 ।
मां जगत कल्याणी दुर्गा उत्सव समिति गोरखपुर ।
नवयुवक संघ दुर्गोत्सव समिति शंकर शाह नगर ।
शंकर घी भंडार दुर्गोत्सव समिति गढ़ा फाटक।
नव मित्र मिलन दुर्गोत्सव समिति सदर राम लीला मैदान ।
सुभाष दुर्गोत्सव समिति सिविल लाइंस।
श्री दुर्गोत्सव समिति अंधेर देव।
कांचघर बाल उत्सव समिति।
नव युवक दुर्गोत्सव समिति मुलिया बाई की धर्मशाला घमापुर।

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button