जबलपुरमध्य प्रदेश

24 घंटे के अंदर Dumna एयरपोर्ट पर दूसरी बार फिर परेशान हुए यात्री, SpiceJet के दो विमान खड़े रहने से बनी समस्या 

एक बार फिर एयरपोर्ट पर यात्रियों और उन्हें लेने आए परिजनों को खासा परेशान होना पड़ा। कभी विमानों की तकनीकी खराबी तो कभी एयरपोर्ट की खामियों की वजह से आए दिन हवाई यात्री बेवजह परेशान हो रहे हैं। आज सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ जब स्पाइस जेट के दो विमानों की वजह से इंडिगो की फ्लाइट को 45 मिनट तक रनवे पर ही खड़ा रहना पड़ा।

इंदौर से आए यात्री हुए परेशान

जानकारी के मुताबिक कोलकाता से जबलपुर की उड़ान सुबह 8 बजे के आसपास जबलपुर पहुंची, उस दौरान घने बादल व तेज बारिश की वजह से फ्लाइट को लैंड कराना मुश्किल था। इस वजह से पायलट ने करीब 30 मिनट तक विमान को एयरपोर्ट के ऊपर ही उड़ाया। पायलट मौसम साफ होने का इंतजार करने लगा। इस बीच दिल्ली से जबलपुर का स्पाइस जेट विमान पहुंच गया। विमान 8.15 बजे एयरपोर्ट में लैंड हो गया। इसके बाद स्पाइस जेट के हवा में चक्कर लगा रहे विमान को भी लैंडिंग की अनुमति मिल गई। लेकिन कुछ ही देर में इंदौर से यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान भी आ गया। एप्रान में पहले ही स्पाइस जेट के दो विमान खड़े होने की वजह से इंडिगो को रनवे पर ही खड़े रहना पड़ा।

कल जबलपुर की जगह जयपुर लैंड हुई फ्लाइट

24 घंटे पहले यानी गुरुवार को कोलकाता से स्पाइस जेट की फ्लाइट जबलपुर की जगह जयपुर लैंड कर गई। यात्रियों को अचानक बदले इस रूट से खासा परेशान होना पड़ा। इसके साथ डुमना एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेने आए परिजन भी परेशान हुए। आज भी डुमना एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही दृश्य देखने मिला।

यह भी पढ़ें : SpiceJet का विमान कोलकाता से पहुंचना था Jabalpur पर पहुंच गया Jaipur

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button