
भोपाल। प्रदेश की राजधानी में आज सुबह एक वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में एक युवक को अन्य युवकों के द्वारा गले में पट्टा पहनाकर उसे बेरहमी से पीटते हुए कुत्ते की तरह घुमाया जा रहा था। आवाज के जरिए ये साफ था कि वीडियो भोपाल का ही है, लिहाजा सुबह सबसे पहले होम मिनिस्टर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव हुई और महज दो घंटे के अंदर ही छह में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। इसी बीच सीएम शिवराज ने इस मामले में ऐसी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए जो एक्जांपल सेट कर दे। इसके बाद तो पुलिस और प्रशासन के साथ नगर निगम ने मिलकर आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दी।

वीडियो को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विजय रामचंदानी नाम के युवक की टीला जमालपुरा के ही समीर, साजिद फैजान, साहिल, खुर्शीद और बिलाल नाम के युवकों के साथ जान-पहचान थी। ये लोग सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को मेसेज करते थे। इस दौरान विजय ने एक मेसेज इन लोगों को भेजा, जिसके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इन 6 दोस्तों ने मिलकर विजय के साथ दरिंदगी करते हुए उसे न केवल बर्बरता से पीटा, बल्कि उसके गले में पट्टा डालकर उसे कुत्ते की तरह घुमाते हुए वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को देखने के बाद होम मिनिस्टर के निर्देश मिलते ही पुलिस ने समीर, साजिद और फैजान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी फरार हो गए।
CM के निर्देश के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
विजय के परिजनों द्वारा पुलिस को दिए बयान के दौरान यह सामने आय़ा कि मामला धर्मांतरण से भी जुड़ा है। इस बीच CM शिवराज ने निर्देश दिए कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि एक नजीर बन जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही बुलडोजर लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन के अमले के साथ पुलिस बल आरोपियो के मकानों पर जा पहुंचा और उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों पर मारपीट के साथ-साथ रासुका (NSA) की कार्रवाई भी कर दी।

TI हुए लाइन अटैच
इस घटनाक्रम के दौरान ये भी सामने आया कि विजय और उसके परिजन शिकायत लेकर टीला थाने के टीआई अनुराग लाल के पास गए थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की थी। इस पर उन्हें तत्काल लाइन अटैच कर थाने की कमान प्रोबेशनरी आईपीएस आयुष गुप्ता को सौंप दी गई। इधर, घर तोड़ने की कार्रवाई के दौरान आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनके परिवार की महिलाओं ने फांसी लगाने की कोशिश भी की। हालांकि पुलिस ने उस पर काबू पाते हुए उनके मकानों को तोड़ दिया। इस घटना क्रम के बारे में प्रदेश के होम मिनिस्टर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घृणित मानसिकता को कुचलने के लिए आरोपियों के विरुद्ध NSA और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। मिश्रा के मुताबिक पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई एक नजीर बनेगी।
#भोपाल : टीला मामला, दो महिलाओं ने की फांसी लगाने की कोशिश, परिजनों ने बचाई जान।@bhopalcomm @DGP_MP @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #Bhopal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cO6CFe6ksv
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2023