अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन के इतिहास का सबसे महंगा तलाक: दुबई के किंग पत्नी को देंगे 5500 करोड़ रुपए का मुआवजा, रानी ने मांगे थे 14 हजार करोड़

दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया से तलाक ले लिया है। ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने मंगलवार को उन्हें अपनी पूर्व पत्नी को 5500 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है। ब्रिटेन में यह अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है।

राजकुमारी ने की थी 14 हजार करोड़ रुपए की मांग

हाईकोर्ट के आदेश के बाद राशिद को अपनी छठवीं पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन को 25.15 करोड़ पाउंड का भुगतान करना होगा। साथ ही बच्चों को 14 साल के अल जलीला और नौ साल के जायद को 29 करोड़ पाउंड की बैंक गारंटी के तहत अलग से भुगतान करना होगा। इसके अलावा बच्चों के बड़े होने पर हर साल 112 करोड़ रुपए देने होंगे। राजकुमारी हया ने इस सेटलमेंट के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपए (1.4 बिलियन पाउंड) मांगे थे।

सुरक्षा के पुखते इंतजाम

हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने अपने फैसले में कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों से बचाने व सुरक्षा देने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए। ब्रिटेन में उन्हें खास सुरक्षा की जरूरत होगी। वहीं कोर्ट के मुताबिक बच्चों को मिलने वाली कुल राशि 29 करोड़ पाउंड से ज्यादा या कम हो सकती है। यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। राजकुमारी हया जॉर्डन के पूर्व राजा हुसैन की बेटी हैं।

पत्नी का फोन हैक करने का आरोप

72 साल के शेख मोहम्मद संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री भी हैं। उन पर राजकुमारी हया का फोन टैप कराने का भी आरोप है। जिसको लेकर दिसंबर में ब्रिटेन की एक फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई थी, हालांकि शेख ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था।

कौन हैं राजकुमारी हया

3 मई 1974 को जॉर्डन में जन्मीं राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की छठी पत्नी हैं और जॉर्डन के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जब हया 3 साल की थीं तब एक विमान हादसे में उनकी मां की मौत हो गई थी। वहीं, 1999 में एक बीमारी के कारण पिता की मौत हो गई थी।

2019 में अचानक दुबई से ब्रिटेन चली गईं थी हया

राजकुमारी हया ने UK से अपनी पढ़ाई की है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। 2004 में दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से उन्होंने निकाह किया। 2019 में अचानक 47 वर्षीय राजकुमारी हया 2019 में दुबई से भागकर ब्रिटेन चली गईं। इसके बाद अपने पति पर कई आरोप लगाए। राजकुमारी ने खुद को जान का खतरा भी बताया था।

ये भी पढ़ें- अब खेती में होगा ड्रोन का इस्तेमाल: केंद्र सरकार ने जारी की SOP, तोमर बोले- छोटे किसानों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, रोजगार भी बढ़ेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button