भोपालमध्य प्रदेश

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर… अब सिवनी तक जाएगी पंचवेली एक्सप्रेस, इस प्रकार रहेगा टाइम टेबल

भोपाल। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 19343 इंदौर-छिंदवाड़ा पंचवेली एक्सप्रेस का 27 अप्रैल से 2023 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सिवनी स्टेशन तक विस्तार किया गया है। इससे इंदौर से सिवनी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

इस प्रकार रहेगी समय-सारणी

रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती हुई 23.12 बजे बैतूल पहुंचेगी। 23.15 बजे बैतूल से प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे छिंदवाड़ा में जाकर रुकेगी। छिंदवाड़ा से 03.45 बजे प्रस्थान कर 04.14 बजे चौराई पहुंचेगी। यहां से गाड़ी 04.16 बजे प्रस्थान कर 05.00 बजे सिवनी स्टेशन पर पहुंचेगी। बता दें कि यह गाड़ी भण्डारकुण्ड स्टेशन नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ें: पातालकोट एक्सप्रेस का बदला शुरूआती स्टेशन, जानिए..अब इस नई जगह से चलेगी ट्रेन…

संबंधित खबरें...

Back to top button