इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

अंतर्राज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश : मुख्य सरगना दुबई में बैठकर देश के कई राज्यों में संचालित कर रहा था ऑनलाइन सट्टा; दर्जन भर आरोपी पकड़ाए

इंदौर। सट्टा लगाने वाले अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा के दर्जन भर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कई मोबाइल, लैपटॉप, अवैध ऑनलाइन सट्टा खेल की पर्ची सहित सामान जब्त हुआ है। सभी आरोपी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में दुबई के सरगना के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलने आते थे। वहीं, आरोपियों के पास से पकड़े गए मोबाइल व अन्य सामान के बाद पुलिस अब मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार, निपानिया स्थित अपेक्स लाइट मल्टी के एक फ्लैट में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऑनलाइन सट्टे का एक बड़ा कारोबार संचालित किया जा रहा है। जहां पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित करके जब मौके पर दबिश दी गई तो 13 सटोरिए गिरफ्तार हुए हैं। जिनके पास से 3 एंड्रॉइड मोबाइल, 12 लैपटॉप, रजिस्टर जिसमें देशभर के सटोरियों की जानकारी उपलब्ध थी।

दुबई से मिली सटोरियों की सरगना की लिंक

पुलिस द्वारा जब इस सट्टे के अड्डे पर छापा मारा गया तो उनके मोबाइल के सभी नेटवर्क की लिंक दुबई के नंबरों से मिली। जहां पर दुबई के नंबर उसे इंदौर सहित दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के कई जगह पर इस ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क को संचालित करने के लिए टिप्स दी जा रही थी।

पूरे देश में सट्टे की मॉनिटरिंग करता है के के सिंघानिया

जब पुलिस ने सभी मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए तो उन्हें के के सिंघानिया नामक व्यक्ति की जानकारी लगी जो कि देशभर के सभी सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के साथ लिंक था और दुबई के एक नंबर से लगातार सभी को इस ऑनलाइन सट्टे के लिए जानकारी प्रदान की जाती थी। इंदौर में पकड़ाए सभी आरोपी इस ऑनलाइन सट्टे के छोटे गुट के हैं और इनका सरगना देश के बाहर बैठकर यह ऑनलाइन सट्टा का कारोबार संचालित कर रहा है। पुलिस द्वारा आईपी एड्रस के आधार पर आज ही कार्रवाई की गई। देश के अन्य राज्यों में भी छापा मारकर इस पूरे गिरोह को पकड़ने की बात की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : मां की तबीयत खराब थी, पिता ने कहा- वॉशिंग मशीन में कपड़े धो लो… युवक का पैर फिसला, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button