ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ड्रग पार्सल भेजने और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर 68 लाख 49 हजार ठगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 को राजस्थान 2 को केरल से पकड़ा, गिरोह में एक बैंक कर्मचारी भी शामिल

भोपाल। पुलिस ने ड्रग पार्सल मुंबई से ताइवान भेजने और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने का झांसा देकर 68 लाख 49 हजार की ठगी करने वाले मामले का खुलासा हो गया है। सायबर सेल ने इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी राजस्थान के जयपुर से और दो आरोपी केरल के कासरगौड़ से दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपियों में एक बैंक कर्मचारी भी शामिल है।

ऐसे फंसा लिया था जाल में

पुलिस ने बताया कि भोपाल निवासी एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक कॉल आया था। जिसमें आरोपियों ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके (फरियादी के) आधार कार्ड के जरिए एक ड्रग पार्सल मुंबई से ताईवान भेजा जा रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है। उसके बाद दूसरी बार कॉल करने पर एक अन्य व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DCP बताते हुए फरियादी को ड्रग स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी। फरियादी उनकी बातों में आ गया और ऑनलाइन 68 लाख 49 हजार रुपए उनके बताए खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

मोबाइल और ATM कार्ड बरामद

जब फरियादी को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र कुमार मीणा (26) निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान और लोकेश सैनी (24) निवासी जयपुर को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अब्दुल कादर ए.एन. (42) और अब्दुल रहमान (39) निवासी कासरगौड़ केरल को वहां जाकर पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। इनमें से लोकेश एक निजी बैंक में काम करता है।

इस प्रकार देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी राजेंद्र मीणा ने फर्जी पते और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर निजी बैंक में खाता खुलवाया और बैंक कर्मचारी लोकेश ने गलत तरीके के वेरीफाई कर खाता खुलवाने में मदद की। उसके बाद इस खाते को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया, जिसमें फरियादी से ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई गई थी। अब्दुल कादर कमीशन लेकर खाते में आने वाली ठगी की राशि निकालकर अब्दुल रहमान को देता था। अब्दुल रहमान दुबई में रहने वाले किसी शफी नाम के शख्स के कहने पर यह काम करता है। इस मामले में एक बेहद रोचक तथ्य यह है कि इन गिरफ्तार चारों आरोपियों को ठगी की रकम में से महज चार लाख रूपए ही मिले और शेष रकम दुबई निवासी शफी ने हड़प ली। अब पुलिस शफी को दुबई से भोपाल लाने के लिए प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें-कुक्षी-अलीराजपुर टोल मार्ग पर हादसा, धार में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी; 15 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button