ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Dream Girl Birthday Special : धर्मेंद्र से नहीं किसी और से शादी करना चाहती थीं हेमा मालिनी, बचपन में ही दे बैठीं थीं दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 75वां बर्थडे मना रहीं हैं। हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल का टैग राज कपूर ने दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस इसी नाम से मशहूर हो गईं। हेमा एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ ही एक शानदार नर्तकी, निर्माता और पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी लव लाइफ की बात करें तो, एक्ट्रेस बचपन में ही अपना दिल किसी को दे बैंठीं थीं और उनसे ही शादी करना चाहती थीं। धर्मेंद्र से मोहब्बत तो उन्हें बाद में हुई।

बचपन में किसके ड्रीम देखती थीं ड्रीम गर्ल

यह बात सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे की धर्मेंद्र से पहले ही हेमा का दिल किसी और के लिए धड़कता था। वो कोई और नहीं भगवान श्री कृष्ण थे। एक्ट्रेस जब छोटी थीं, तब उन्हें भगवान कृष्ण से प्यार हो गया था। उनके कमरे में ऐसा कोई भी कोना नहीं था, जहां श्री कृष्ण का वास न हो। वह हर दिन उनकी एक नई तस्वीर खरीद कर अपने कमरे में लगाया करती थीं। उन्हें लगता था कि भगवान कृष्ण कोई व्यक्ति हैं और एक दिन वह उनके लिए जरूर आएंगे।

कृष्ण से शादी करना चाहती थीं हेमा

हेमा से जब कोई श्री कृष्ण की चीजें अपने कमरे में रखने के बारे में पूछता था तो वे कहतीं थीं कि उन्हें उनसे करनी है। उन्हें जहां भी भगवान कृष्ण से जुड़ी कोई भी चीज नजर आती थी, वे उसे खरीद लेती थीं और अपने कमरे में सजाती थीं। हेमा जब बड़ी हुईं तब उन्हें एहसास हुआ कि भगवान कृष्ण से शादी करना संभव नहीं है। उन्होंने मुंबई में भी अपना बंगला राधा कृष्ण मंदिर के पास ही खरीदा।

Dream Girl को भी झेलना पड़ा रिजेक्शन

हेमा ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में बतौर डांसर की थी। उसके बाद जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो उन्हें यह बोलकर रिजेक्ट कर दिया गया कि, वो काफी पतली हैं। हेमा मालिनी ने 1968 सपनों का सौदागर से डेब्यू किया था और उसके बाद कई सुपरहिट फिल्में दीं। एक्ट्रेस ने बैक टू बैक ‘शोले’, ‘सीता गीता’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘प्रेम नगर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ एक्ट्रेन ने 10 हिट फिल्में दीं, वहीं धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कैमिस्ट्री

पर्दे पर दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, वहीं रियल लाइफ में भी इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिलेशनशिप का जिक्र अपनी बायोग्राफी Hema Malini- Beyond The Dream Girl में किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि, उनकी लव स्टोरी की शुरुआत दोस्ती से हुई थी। दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगता था। कई फिल्मों में भी दोनों ने साथ में काम किया।

धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में रुकवाई थी हेमा की शादी

हेमा का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था। इसका सबसे बड़ा कारण था धर्मेंद्र का पहले से ही शादीशुदा होना। एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों की मुलाकात न हो पाए इसलिए हेमा के पिता उनके साथ शूटिंग के सेट पर भी जाने लगे थे। इसका हल निकालते हुए हेमा के परिवार ने उनकी शादी जितेंद्र से करवाने का फैसला किया। शादी की सारी तैयारी हो गईं थीं, लेकिन धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में आकर शादी रुकवा दी और दोनों ने अपने प्यार को सबके सामने कबूल कर लिया।

शादी के लिए बदलना पड़ा था धर्म

करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 21 अगस्त 1979 को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने धर्म और नाम बदलकर निकाह कर लिया। शादी के समय धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 19 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। इस कारण उन्हें हेमा से शादी करने के लिए धर्म बदलना पड़ा।

दोनों ने बदले नाम

उनके निकाहनामा में लिखा था-

दिलावर खान केवल कृष्ण (44 साल) 1,11,000 रुपए मेहर के साथ आयशा बी आर चक्रवर्ती (29 साल) को दो गवाहों की मौजूदगी में अपनी पत्नी स्वीकार करते हैं।

विनोद खन्ना ने दी थी राजनीति में आने की सलाह

मशहूर लेखक रशीद किदवई ने अपनी किताब ‘नेता-अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में हेमा मालिनी के राजनीतिक करियर के बारे में जिक्र किया है। उसमें लिखा था कि, हेमा को राजनीति के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था। एक दिन विनोद खन्ना का उन्हें फोन आया। उन्होंने कहा कि, वे गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि हेमा उनका चुनाव प्रचार करें। हेमा ने तुरंत मना कर दिया, क्योंकि उन्हें सियासत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। विनोद खन्ना से बातचीत के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई, जिसके बाद हेमा के पॉलिटिकल करियर की शुरुआत हुई।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Urvashi Rautela का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन हुआ गायब, एक्ट्रेस ने मांगी मदद

संबंधित खबरें...

Back to top button