शिक्षा और करियर

DRDO Recruitment : कई पदों पर निकली भर्ती, 7 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन; ऐसे करें अप्लाई

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में भर्ती निकली हैं। बता दें कि ये भर्ती डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की रिसर्च सेंटर इमारत लेबोरेटरी में ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है। 150 पदों पर भर्तियां निकली हैं। 25 जनवरी से आवेदन की शुरुआत हो गई थी। इसमें अप्लाई करने की आखरी तारीख 7 फरवरी 2022 है। उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट www.rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक या बीकॉम या बीएससी डिग्री होनी चाहिए।
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस या डिप्लोमा अप्रेंटिस : उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • ट्रेड अप्रेंटिस : संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए। हालांकि ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं, जिन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर ली है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI तीनों ही लेवल के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शैक्षणिक योग्यता के अंकों, रिटर्न एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।

ये रहेगा वेतन

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 9 हजार रुपए प्रतिमाह।
  • टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस : 8 हजार रुपए प्रतिमाह।
  • ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस : सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर What’s New लिंक पर जाएं।
  • अब DRDO GTRE Apprentice Degree/Diploma/ITI Trainee Recruitment 2022-23 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Apply Here के ऑप्शन पर जाएं।
  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button