ताजा खबरराष्ट्रीय

Mimicry Controversy : उपराष्ट्रपति का छलका दर्द, कहा- संवैधानिक पद पर रहते हुए भी लोग मुझे नहीं बख्शते, खुद को बताया पीड़ित

दिल्ली। संसद के बाहर एक सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री किए जाने पर जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा, एक पीड़ित ही जानता है कि उसे क्या सहना पड़ता है। उसे सभी का सामना करना है, अपमान सहना है। इसके बावजूद एक ही रास्ते पर बढ़ते रहना है, वो रास्ता जो भारत माता की सेवा तक जाता है।

जिन लोगों का पाचन तंत्र विकास के लिए खराब है : धनखड़

उपराष्ट्रपति रविवार को अपने आवास से भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के बैच को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा करने के लिए आपको लोगों से आलोचना सहना सीखना होगा। मैं संवैधानिक पद पर हूं, इस पद पर रहते हुए भी लोग मुझे नहीं बख्शते। क्या इससे मेरी सोच बदलनी चाहिए ? इससे मुझे अपने रास्ते से भटक जाना चाहिए, नहीं। हमें हमेशा धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। हम पर सवाल उठाने वाले लोग पुराने आलोचक हैं, जिन लोगों का पाचन तंत्र हमारे विकास के लिए खराब है, उनसे कभी डरना नहीं चाहिए।

TMC सांसद ने की थी मिमिक्री

संसद सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद विपक्षी दलों के सांसद, संसद के मकर गेट पर इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। उनकी मिमिक्री पर वहां मौजूद सभी सांसद हंस रहे थे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे। वहीं, इसे उपराष्ट्रपति ने उन पर व्यक्तिगत बताया था।

पीएम मोदी ने लिया था संज्ञान

सभाध्यक्ष जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी। PM ने भी कहा था कि पिछले 20 साल से वे भी ऐसी अपमानजनक बातें सुनते आ रहे हैं, उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धनखड़ की मिमिक्री पर निराशा जताई थी

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav Cabinet Expansion : एमपी में कल होगा डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह

संबंधित खबरें...

Back to top button