राष्ट्रीय

डॉ. अर्चना सुसाइड केस : SP और SHO पर गिरी गाज, बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल गिरफ्तार; बोले- सरकार ले रही है बदला!

राजस्थान के दौसा के लालसोट बुधवार को एक महिला चिकित्सक ने मरीजों के परिजन के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने दौसा के एसपी अनिल कुमार को हटा दिया है। वहीं इस मामले लालसोट थाना पुलिस ने बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल को गिरफ्तार किया है।

संभागीय आयुक्त को सौंपी मामले की जांच

इस मामले में लालसोट डीएसपी शंकरलाल मीणा को एपीओ कर दिया गया है। वहीं लालसोट एसएचओ अंकित चौधरी को सस्पेंड किया गया है। वहीं इस मामले की जांच संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार को सौंपी गई है। जयपुर संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।

गठवाल बोले- सरकार ले रही है बदला

लालसोट थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। गठवाल ने एक ट्वीट में लिखा- आधी रात को मुझे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मेरे जयपुर आवास पर पहुंची। लालसोट की डॉ. अर्चना शर्मा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का झूठा केस दर्ज किया गया है। IPC की धारा 306 लगाई गई है। ये कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भिजवाने का बदला है।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, 10 दिनों में 9वीं बार बढ़ी कीमत; जानें अब कितना महंगा हुआ

क्या है पूरा मामला ?

आनंद अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत को लेकर सोमवार देर रात तक हंगामा होता रहा। 12 बजे पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, सरपंच हेमराज मीना ने पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की। रात करीब 1 बजे परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए और मामला शांत हो गया। मंगलवार सुबह प्रसूता का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि पुलिस ने सोमवार शाम डॉक्टर दंपती पर मामला दर्ज कर लिया था। FIR से आहत होकर डॉ. अर्चना शर्मा ने सुसाइड कर लिया. डॉक्टर अर्चना शर्मा ने सुसाइड नोट में खुद को निर्दोष बताया।

डॉ. अर्चना शर्मा का सुसाइड नोट

डॉ. अर्चना शर्मा का सुसाइड नोट

महिला डॉ. अर्चना शर्मा का सुसाइड नोट मिला- जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं, मेरे पति और बच्चों को बहुत प्यार करती हूं। कृपया मेरे परिवार को परेशान मत करना। मैंने कोई गलती नहीं की है। मैंने किसी को नहीं मारा। मेरे मरने के बाद मेरी बेगुनाही साबित होगी। Do not harass innocent doctor plz, love u… please मेरे बच्चों को मां की कमी महसूस नहीं होने देना।

ये भी पढ़ें- गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

संबंधित खबरें...

Back to top button