राष्ट्रीयव्यापार जगत

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, 10 दिनों में 9वीं बार बढ़ी कीमत; जानें अब कितना महंगा हुआ

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को फिर इजाफा हुआ है। तेज कंपनियों ने एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है। आज 80 से 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

10 दिनों में 9वीं बार बढ़े दाम

पिछले 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं डीजल भी 6.20 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये और डीजल 100.94 रुपये का हो गया है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.81 93.07
मुंबई 116.72 100.94
चेन्नई 107.45 97.52
कोलकाता 111.35 96.22

MP के प्रमुख शहरों में भी इजाफा

मध्यप्रदेश में भी आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

शहर पेट्रोल डीजल
भोपाल 114.21 97.45
ग्वालियर 114.11 97.36
इंदौर 114.08 97.36
जबलपुर 114.25 97.51

अभी नहीं थमेगी महंगाई मार!

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 13 साल 8 महीने के उच्चतम स्तर 139.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे। चुनाव के दौरान कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे, इसलिए उसकी भरपाई अब शुरू कर दी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 103 डॉलर तक आ गए हैं। लेकिन इस बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी उछाल आ रहा है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं।

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button