ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

IPS अफसरों के प्रमोशन को लेकर मंत्रालय में हुई डीपीसी बैठक, स्पेशल DG, ADG, IG और DIG के पदों पर होगी पदोन्नति

भोपाल। मंत्रालय में मंगलवार को आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी बैठक हुई। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन मोहम्मद सुलेमान और डीजीपी सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में हुई इस अहम बैठक में चुनिदा बैच के एडीजी को स्पेशल डीजी, आईजी को एडीजी, डीआईजी को आईजी और आईजी को डीआईजी बनाए जाने पर चर्चा हुई।

जानकारी के अनुसार 90 और 91 बैच के चुनिंदा अफसरों को स्पेशल डीजी और 99 बैच के अफसरों को एडीजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही 2006 बैच के अफसरों को आईजी और 2009 और 2010 बैच के अफसरों को डीआईजी बनाने पर मंथन किया गया। इसके अलावा 2011 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर भी विचार किया गया।

एडीजी के लिए इनके नामों पर विचार

1999 बैच के आईपीएस अफसर दीपिका सूरी, राकेश गुप्ता को आईजी से एडीजी बनाया जाएगा। साथ ही इसी बैच के निरंजन बी वायंगणकर को भी एडीजी बनाया जा सकता है। हालांकि, वायंगणकर अभी तक जांच के कारण डीआईजी पद पर भी पदोन्नत नहीं हो पाए हैं। बैठक में 1990 बैच के आईपीएस अफसर अनुराधा शंकर सिंह विजय कटारिया और बीडी शर्मा के साथ ही 1991 बैच के अफसर प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, वरुण कपूर, उपेंद्र जैन और आलोक रंजन को स्पेशल डीजी बनाया जा सकता है।

आईजी के लिए 2006 बैच के इन अफसरों के नामों की चर्चा

2006 बैच के आईपीएस अरविंद सक्सेना, मिथलेश शुक्ला, अनुराग शर्मा, आर एस परिहार, अनिल सिंह कुशवाह, रुचिवर्धन मिश्र, चंद्रशेखर सोलंकी, एन चित्रा, राजेश हिंगणकर, अंशुमान सिंह, मनीष कपूरिया के नामों पर विचार किया गया। इधर, डीआईजी के पदों पर पदोन्नति के लिए आईपीएस अफसर सिद्धार्थ बहुगुणा, निमिष अग्रवाल, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, अतुल सिंह, सतेन्द्र शुक्ला, तुषारकांत विद्यार्थी, अमित सांघी, साकेत पांडे, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत खरे, आबिद खान और आशुतोष प्रताप सिंह के नामों पर विचार किया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button