
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है। 22 महीने बाद ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है। ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर होते ही उनके फॉलोअर तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि, एक दिन पहले ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर से बैन हटाने के लिए एक पोल कराया था।
कितने लोगों ने किया समर्थन
कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने ऑनलाइन पोल के बाद ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का फैसला लिया। यह पोल मस्क ने अपने TWitter अकाउंट के जरिए किया था। एलन मस्क ने पोल कर लोगों से पूछा था कि क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के TWitter अकाउंट को वापस लाना चाहिए?
इस पोल पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया है। जिसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया है। वहीं, 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने की वकालत की है।
मस्क की घोषणा के तुरंत बाद अकाउंट हुआ बहाल
एलन मस्क की घोषणा के कुछ देर बाद ही ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकांडट से बैन हटा दिया गया। करीब 22 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया गया है। पोल के बाद मस्क ने ट्वीट किया था, जनता बोल चुकी है। ट्रंप को बहाल किया जाएगा।
1 घंटे के अंदर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
6 जनवरी, 2021 के बाद ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड किया गया था। उस समय उनके 88 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर थे। वहीं रविवार सुबह करीब 06.30 बजे जब उनका अकाउंट एक बार फिर एक्टिव किया गया तो 50 मिनट के अंदर ही ट्रंप के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।
ट्विटर से क्यों बैन हुए थे ट्रंप ?
दरअसल, 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में दंगे हुए थे और इसके लिए एक हद तक डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना गया। दंगों में उनकी भूमिका को लेकर अमेरिका में जांच भी चल रही है। वहीं उसी दौरान वे अपने समर्थकों से ट्विटर के माध्यम से ही अधिकतर बातें किया करते थे। ट्विटर ने इस पर एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। तब से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक्टिव हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्नैपचैट, ट्विच और अन्य इंटरनेट कंपनियों ने भी डोनाल्ड ट्रंप को सस्पेंड कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Twitter ने 5 देशों में शुरू की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, अभी IOS यूजर्स को ही मिलेगा फायदा
Free Speech के समर्थक हैं मस्क
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हमेशा से ही खुद को फ्री स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते रहे हैं। ट्विटर को खरीदने से पहले ही वे इस पर नीति स्पष्ट कर चुके थे। ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन किया था तब भी एलन मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को सुधारना चाहते हैं। उनका मानना है कि ट्विटर पर हर किसी को बिना किसी डर अपनी बात रखने का हक होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Twitter यूजर्स को लगने वाला है झटका! Blue Tick ही नहीं बल्कि सभी यूजर्स से पैसे लेंगे मस्क, प्लानिंग शुरू