
गाजा। इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच, गाजा में एक हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल, शुक्रवार को गाजा में मानवीय सहायता एयरड्रॉप की गई। इस दौरान कुछ पैराशूट नहीं खुल पाए और तेज रफ्तार में लोगों पर जा गिरे, जो सहायता की आस में नीचे खड़े थे। पांच लोगों की मौत के अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं।
#गाजा में आपदा बनी राहत सामग्री… #फिलिस्तीनियों पर गिरे खाने के बॉक्स, 5 की मौत; कई पैराशूट ही नहीं खुले, देखें #VIDEO #Gaza #Israel #Palestine #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wJyVSeri8e
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2024
गाजा ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि गाजा पट्टी में एयरड्रॉप सुविधा नागरिकों के जीवन के लिए खतरनाक है। पैराशूट नहीं खुलने के कारण पार्सल सीधे नागरिकों के सिर पर गिरा। लापरवाही के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल में ही लिया था फैसला
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में गाजा में मानवीय सहायता के लिए एयरड्रॉप सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। एयरड्रॉप सुविधा शुरू करने की घोषणा व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक के दौरान हुई थी। एयरड्रॉप का उद्देश्य गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करना है। गाजा में भोजन, दवा और पानी जैसी आवश्यक आपूर्ति के प्रवेश को सुनिश्चित करना था।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी, इमरान के कैंडिडेट को 230 वोटों से हराया, 8 साल जेल में रहे