नई दिल्ली। दुनिया में डॉग लवर्स की संख्या करोड़ों में है। डॉग को एक वफादार जानवर माना जाता है। यही कारण है कि लोग अपने डॉग को परिवार के सदस्य की रूप में ट्रीट करते हैं। उसके साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं। वह उसके खान-पान से लेकर रहन-सहन और पहनावे का पूरा ध्यान रखते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। अबतक इस प्यारे वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
शांत नजर आ रहा है डॉग
29 सेकंड के इस वायरल वीडियो को Ouaka.sam नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। यह वीडियो इतना खास इसलिए है क्योंकि इस वीडियो में डॉग अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहा है। पैराग्लाइडिंग के दौरान डॉग बिल्कुल शांत नजर आ रहा है और वह इस पल का भरपूर आनंद उठा रहा है। डॉग के मालिक Sams ने वीडियो के साथ ही कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। यह तस्वीरें भी लोगों को खूब भा रही हैं।