अन्यमनोरंजन

Doctor Strange 2: ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ में दिखेगा वांडा का नया रूप, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर डॉक्टर स्ट्रेंज पर आधारित एक हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म है। डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस की कहानी पैरेलल वर्ल्ड और स्टीफन (बेनेडिक्ट कंबरबैच) के जीवन पर आधारित है। स्पाइडर-मैन: नो वे होम की बड़ी सफलता के बाद अब डॉक्टर स्ट्रेंज से भी कई उम्मीदें हैं।

कैसी होगी कहानी की शुरुआत?

इस फिल्म के निर्देशक और हॉरर किंग सैम राइमी फिल्म को अपना सिग्नेचर शेड देने की कोशिश कर रहे हैं। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ की खत्म हुई थी। फिल्म एक ही सुपरहीरो के अलग-अलग वेरिएंट और मल्टीवर्स की चुनौतियों से जूझती है। ये ऐसी कहानी है कि जिसमें सुपरहीरो के अलग-अलग वेरिएंट के कैमियो देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म में एक प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। लेकिन, एकमात्र कैरेक्टर जिसकी उपस्थिति इस फिल्म को कुछ दिलचस्प बनाती है, वह है वांडा मैक्सिमॉफ (एलिजाबेथ ऑलसेन)। फिल्म को वांडा का मल्टीवर्स मैडनेस कहा जा सकता था। राइमी के प्रयास के साथ समस्या यह है कि वह इस बात को लेकर थोड़ा भ्रमित है कि वह मल्टीवर्स के साथ क्या हासिल करना चाहता है। गैलरी में खेलने और प्रशंसकों की अपेक्षाओं (एमसीयू के अन्य पात्रों से क्रॉसओवर कैमियो) को पूरा करने के बीच, राइमी पागलपन के अपने ही पोर्टल में खोए हुए प्रतीत होते हैं।

फिल्म में कुछ चीजों की कमी भी है। हालांकि, डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस मार्वल के प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा। यह स्ट्रेंज पिछली फिल्मों की तुलना में अधिक गहरा और गंभीर है। संभावनाओं की इस विविधता को खुले दिमाग से दर्ज करें और हो सकता है कि आप निराश न हों।

कब रिलीज होगी फिल्म

सैम राइमी द्वारा निर्देशित ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ में बेनेडिक्ट कंबरबैच, चिवेटेल इजीओफोर, एलिजाबेथ ऑलसेन, बेनेडिक्ट वोंग, जोचिटल गोमेज, माइकल स्टहलबर्ग और रेचल मैकएडम्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत में यह फिल्म छह भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम) में 6 मई को रिलीज की जाएगी।

आयरन मैन की हो चुकी है मौत

मार्वल की फिल्मों की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म आयरन मैन से हुई थी। इसमें पहली बार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरनमैन का सूट पहना था। 11 साल बाद साल 2019 में आई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के क्लाइमैक्स में आयरन मैन के किरदार की मौत हो गई थी। वहीं, डॉक्टर स्ट्रेंज 2 में आयरन मैन के किरदार में टॉम क्रूज की एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें वह आयरन मैन के सूट में नजर आ रहे थे। वहीं, फैंस ने दावा किया कि डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के ट्रेलर में टॉम क्रूज हैं।

ये भी पढ़ें- Mirzapur 3: जल्द आ रहा है मिर्जापुर का सीजन 3, Amazon Prime Video ने किया ऐलान; कालीन भैया की पत्नी ने बताई रिलीज डेट!

संबंधित खबरें...

Back to top button