
देशभर में आज कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा (5,233) कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा मंगलवार के मुकाबले 40.9 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,345 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 28,857 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले: 4,31,90,282
सक्रिय मामले: 28,857
कुल रिकवरी: 4,26,36,710
कुल मौतें: 5,24,715
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,43,26,416
इन 2 राज्यों में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं, जिसने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में केरल में 1,383 और महाराष्ट्र में 1036 केस दर्ज किए गए। कुल कोरोना संक्रमणों के 60 प्रतिशत से अधिक मामले केवल इन दो राज्यों से सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Update: घातक हुआ कोरोना! नए केस के साथ बदल रहे कोरोना के लक्षण; इन्हें ना करें इग्नोर
इसके साथ ही महाराष्ट्र में BA.5 वैरिएंट का एक और मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक पुणे में एक 31 साल की महिला BA.5 वैरिएंट से संक्रमित पाई गईं। पुणे में इस वैरिएंट का ये चौथा मामला है। राज्य में 28 मई को BA.4 के चार और BA.5 के तीन मरीज सामने आए थे। वहीं अब महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के अब तक कुल 8 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस
24 घंटे में 1881 बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस
कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1881 बढ़ गई है और अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 28,857 हो गई है।
MP में इंदौर फिर बन रहा हॉटस्पॉट
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 39 नए केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 17 मरीज इंदौर में मिले है। बीते 24 घंटों में 30 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 245 हो गई है।
प्रदेश में 12 जिलों में नए पॉजिटिव मिले है। इनमें इंदौर में 17, भोपाल में 4, छतरपुर में 1, ग्वालियर में 2, होशंगाबाद में 4, जबलपुर में 1, कटनी में 2, खंडवा में 1, मंदसौर में 1, मुरैना में 1, रायसेन में 4, सीहोर में 1 संक्रमित मिला है।