
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा में एक स्ट्रीट डॉग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसका वीडियो सामने आने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था ने आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले जॉनी नाम के व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी जॉनी डंडे से स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह से पीट रहा है। आरोपी ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी जब पीपुल्स फॉर एनिमल के प्रियांशी जैन को लगी तो उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी से चर्चा कर मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम 11 के तहत मामला दर्ज कराया।
आरोपी जॉनी परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नई जीवन की फेल इलाके के रहने वाला है। वह कई दिनों से डॉग को मारने के लिए घूम रहा था, जिसके बाद जहां पर 7 जुलाई दोपहर करीब 12 बजे जब स्ट्रीट डॉग इलाके में एक गली के अंदर सो रहा था तो उस पर डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
देखें वीडियो-
https://twitter.com/psamachar1/status/1689497538766721024?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)