
जगरेब। दीया चिताले और श्रीजा अकुला की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को सिंगापुर की शिन रु वोंग और जियान जेंग पर 3-2 की कड़ी जीत के साथ डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रीजा और दीया ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन दोनों ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम को जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली। सिंगापुर की जोड़ी ने चौथे गेम को अपने नाम कर स्कोर को 2-2 कर दिया, लेकिन श्रीजा और दिया ने दबाव में धैर्य बनाए रखते हुए 39 मिनट तक चले मैच को 9-11, 12-10, 11-7, 5-11, 11-8 से जीता। महिला युगल के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भारतीय जोड़ी का मुकाबला थाईलैंड की सुथासिनी सवेटाबुट और ओरवान परानांग की जोड़ी की चुनौती से पार पाना होगा।