
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में सोमवार को दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ स्पेशलिटी अस्पताल में आग लग गई है। आग लगने से अब तक 8 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि झुलसे लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है। हालांकि, सूचना मिलने के बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
एसपी ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आग से झुलसने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। जिसमें अस्पताल स्टाफ के लोग भी शामिल हैं। वहीं, कुछ लोग घायल हुए हैं। जिनका मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आग लगने का कारण ?
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अस्पताल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग सीढि़यों के पास रखे जनरेटर में भड़की, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बाहर निकलने के लिए एक ही गेट था। कुछ लोग सीढ़ियों में फंस गए। आग भड़कती गई और सीढ़ियों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह से जल गए।
#जबलपुर: निजी अस्पताल में लगी #आग, न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आग लगने से अफरा-तफरी, आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग की गाड़ियां।#fire #jabalpur #PeoplesUpdate @MPfirePolice pic.twitter.com/K5ZqSF5qB1
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 1, 2022