इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए बटे पर्चे, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; RSS एवं बजरंग दल को लिखी ये बात

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए कुछ पर्चे बांटे गए हैं। इन पर्चों में लिखा हुआ था कि, मेरी बहनों के लिए यह खुला पत्र है। आरएसएस एवं बजरंग दल हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहते हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि, इलाके में जिस जगह पर्चे बांटे गए हैं। उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर धार्मिक भावना भड़काने के मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पर्ची में संगठन का नाम लिखने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button