जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : जिला प्रशासन ने तोड़े अवैध निर्माण, कब्जे से मुक्त कराई 90 लाख की शासकीय भूमि

जबलपुर। माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से कुख्यात अपराधी और भू-माफिया अन्नू उर्फ अभय कनौजिया द्वारा मिल्क स्कीम के पीछे संजय नगर आधारताल में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।

3 हजार वर्ग फीट जमीन कब्जे से मुक्त कराई

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की जा रही इस कार्यवाही का नेतृत्व अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने किया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल एवं तहसीलदार राजेश सिंह भी मौजूद थे। नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार अन्नू अर्फ अभय कनौजिया द्वारा मिल्क स्कीम के पीछे स्थित करीब 3 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। इस शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपए है।

आरोपी पर 15 अपराध दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा पुलिस एवं नगर निगम के साथ माफिया के विरुद्ध बुधवार को दूसरी कार्यवाही अपराधी राहुल कहार पिता रामाधार कहार (27) निवासी संजय नगर अधारताल द्वारा शासकीय भूमि पर निर्मित अवैध निर्माण को हटाने की गई। तहसीलदार आधरताल राजेश सिंह के अनुसार राहुल कहार पर हत्या के प्रयास सहित कुल 15 अपराध दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन पर की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button