ग्वालियरमध्य प्रदेश

एमएलबी और साइंस कॉलेज के छात्रों में हुआ विवाद, फायरिंग कर भागे हमलावर; एक छात्र घायल

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज के छात्रों में विवाद होने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते कुछ छात्रों ने साइंस कॉलेज के छात्र के साथ मारपीट की। वहीं हमलावर छात्र फायरिंग कर मौके से भाग निकले। इस दौरान एक छात्र के घायल होने की खबर मिली है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद

झांसी रोड थाना पुलिस के अनुसार, साइंस कॉलेज के छात्र शिवजी परमार निवासी आमखो के साथ मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि एमएलबी कॉलेज के छात्र शिवाजी तोमर निवासी डीडी नगर से कुछ दिन पहले शिवजी का विवाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शिवजी ने अपने दोस्त को कॉलेज कैंपस में बने हनुमान मंदिर पर मिलने बुलाया था।

साइंस कॉलेज गेट पर हुई फायरिंग

बता दें कि साइंस कॉलेज के गेट पर शिवजी अपने दोस्त को लेने पहुंचा। जहां शिवाजी तोमर अपने साथी सुमित के साथ पहले से मौजूद था। जैसे ही उसने शिवजी को देखा तो उस पर हमला कर डंडे से मारपीट कर दी। माना जा रहा है कि शिवजी पर हमला करता देख उसके समर्थन में और भी छात्र आए तो शिवाजी तोमर ने कट्टे से फायरिंग की और वहां से भाग निकला।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

झांसी रोड थाना पुलिस के मुताबिक, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई है। बता दें कि हमलावर ने हवाई फायर भी किया है। हालांकि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है।

ग्वालियर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button