ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल का निशातपुरा रेलवे स्टेशन जल्द होगा शुरू, सांसद आलोक शर्मा ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, सेंट्रल वेयरहाउस के गोदाम को हटाने के दिए निर्देश

भोपाल। राजधानी भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने मंगलवार सुबह निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय, लिफ्ट, रैंप और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और स्टेशन को और अधिक सुलभ बनाने पर जोर दिया।

सेंट्रल वेयरहाउस का गोदाम हटेगा

जब सांसद आलोक शर्मा निशातपुरा स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें दो जगह पूछना पड़ा कि स्टेशन कहां हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन के पास स्थित सेंट्रल वेयरहाउस का गोदाम को हटाकर एंट्री गेट सुगम बनाएं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाएगा और स्टेशन की पहुंच में सुधार करेगा।

निशातपुरा से होगा मालवा-सोमनाथ वेरावल का संचालन

सांसद शर्मा ने मालवा एक्सप्रेस और सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस को निशातपुरा स्टेशन से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे भोपाल और रानी कमलापति स्टेशनों पर यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

फरवरी तक शुरू हो सकता है स्टेशन

सांसद शर्मा ने बताया कि वे जल्द ही रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव से मुलाकात करेंगे और निशातपुरा स्टेशन को शुरू करने की तिथि तय करेंगे। उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत तक स्टेशन को यात्रियों के लिए खोलने का प्रयास किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, एडीआरएम, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सौरभ कटारिया सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्टेशन को रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों की तरह आधुनिक और यात्री सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जाए।

ये भी पढ़ें- Tiger Fight : कान्हा टाइगर रिजर्व में भिड़े दो बाघ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया दुर्लभ नजारा

संबंधित खबरें...

Back to top button