
मध्यप्रदेश के गुना जिले में वारंटी को पकड़ने गई म्याना पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया है। इस हमले में एक एएसआई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक आरक्षक घायल हुए हैं। ये घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें : MP Corona Update : 24 घंटे में 2438 नए केस, प्रदेश में 7 संक्रमितों ने तोड़ा दम
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, म्याना थाने की पुलिस टीम लहरकोता में बदमाश रंकू को पकड़ने गई थी। इस दौरान पुलिस टीम जैसे ही गांव पहुंची तो एक व्यक्ति ने खपरैल उठाकर टीम पर फेंकने शुरू कर दिए। वहीं एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से एएसआई पवन शर्मा पर हमला कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें : MP के बड़वानी में मिले डायनासोर के 10 अंडे, 25 से 40 किलो तक है वजन; पुरातत्व विभाग का दावा- अंडे 1 करोड़ साल पुराने
घायलों को इलाज जारी
हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरक्षक को म्याना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।