लंदन। ओवल पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। भारत के 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत के उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जीत के असली हीरो शार्दुल ठाकुर रहे। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए और तीन बड़े विकेट भी लिए।
मैच में एक समय तक मजबूत दिख रही इंग्लैंड के 6 विकेट 52 रन पर ही गिर गए। इंग्लैंड की बैटिंग का मिडिल ऑर्डर मैदान में ठीक तरह से नहीं टिक सका। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।