भोपालमध्य प्रदेश

Gurunanak Jayanti : CM शिवराज ने गुरुद्वारे में मत्‍था टेका, लंगर में परोसा भोजन, देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी में मंगलवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा में मत्‍था टेका और प्रदेशवासियों की खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। साथ ही प्रदेश के विकास के लिए अरदास की।

सीएम ने गुरुद्वारे में लोगों के साथ बैठकर लंगर चखा।

सीएम ने की लंगर परोसने और बर्तन धोने की सेवा

सीएम शिवराज ने गुरुद्वारे में चल रहे लंगर में लोगों को भोजन परोसा। इसके बाद उन्‍होंने खुद भी लोगों के साथ बैठकर लंगर चखा। इतना ही नहीं, उन्‍होंने खुद अपने बर्तन भी साफ किए। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग भी उपस्थित थे।

लंगर में भोजन परोसने और बर्तन धोने की सेवा करते हुए सीएम शिवराज।

सीएम ने दी प्रकाश पर्व की बधाइयां

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा, मेरे भाइयों-बहनों और भांजे-भांजियों आपको प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां और शुभकामनाएं। सीएम ने कहा कि ‘एक नूर से सब जग उपज्या’ के माध्यम से गुरु नानक देव जी के सबको बराबर मानने और प्रेम व करुणा के मार्ग पर चलने की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उन्हीं के द्वारा दिखाया गया मार्ग विश्व में शाश्वत शांति का पथ प्रशस्त करेगा।

सीएम ने किया शबद कीर्तन का श्रवण

सीएम ने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा अन्याय करने वालों, समाज में अशांति फैलाने वालों को दंडित करने के हुक्म का पालन करते हुए ही राज्य शासन ऐसे तत्वों के विरुद्ध त्वरित रूप से सख्त कार्रवाई कर रही है। सीएम ने ‘जो बोले सो निहाल-सत श्रीअकाल’ तथा ‘वाहे गुरु का खालसा-वाहे गुरु की फतह’ के उद्घोष से अपने उद्बोधन को विराम दिया। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुद्वारा परिसर में शबद कीर्तन का श्रवण किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिवर्ष प्रकाश पर्व पर आशीर्वाद लेने और मत्था टेकने गुरुद्वारे में उपस्थिति देते हैं।

ये भी पढ़ें: BJP कोर ग्रुप की बैठक से अचानक निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्या है कारण

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button