ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : अब दिग्विजय सिंह सिखा रहे ‘जिहाद’ का सही मतलब, बाबाओं पर भी साधा निशाना; नरोत्तम मिश्रा का पलटवार- हमें नहीं अलकायदा , ISIS और PFI को समझाएं ये परिभाषा

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा काफी चर्चा में बना हुआ है। इस बीच दिग्विजय सिंह के ‘जिहाद’वाले ट्वीट से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। दिग्विजय सिंह का ये बयान भी ऐसे समय पर आया जब भोपाल में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समापन हुआ है और बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगने वाला है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा में निशाना साधा है।

जिहाद का बताया मतलब

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- अज्ञानी सनातन धर्म विरोधी RSS के स्वयं सेवकों और विश्व हिन्दू परिषद के बाबाओं को जिहाद का क्या मतलब होता है वह समझाओ। जिहाद का मतलब है- जिहाद एक अरबी शब्द है। जिसका अर्थ है प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद या संघर्ष, किसी जायज़ मांग के लिए भरपूर कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है।

बाबाओं पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- क्या पढ़ाई व रोज़गार में मेहनत और मशक़्क़त करना भी ‘जिहाद’ है? क्या करें जब अनपढ़ लोग शक्तिशाली पदों पर पहुंच जाते हैं फ्रॉड बाबा लोग सनातन धर्म पर प्रवचन करने लगते हैं तो क्या देश व सनातन धर्म विनाश की ओर नहीं जाएगा? कल ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने भोपाल में लव जिहाद को लेकर बयान दिया है।

हर हिंदू धर्म के आयोजनों में क्या नारा लगता है। “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो” इतने व्यापक सोच के हिंदू सनातन धर्म को कुछ लोग कितना संकुचित कर रहे हैं हमें दुख है। हे प्रभु इन अज्ञानियों को सद्बुद्धि दें।

संतों का अपमान करना आदत बन गई : गृह मंत्री

पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कितनी मासूमियत से दिग्विजय सिंह ने यह बात कही है और क्या परिभाषा दी है। क्या दिग्विजय सिंह ने यह परिभाषा कभी अलकायदा, ISIS, PFI और सिमी को समझाई है। सनातन धर्म और संतों का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है।

कल भोपाल में पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद को लेकर बेटियों के संस्कार और सुरक्षा पर बात करी, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेताओं को अखर गई। गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ और प्रियंका से सवाल पूछना चाहता हूं। संतों के बारे में दिग्विजय सिंह ने जो कहा है, उसका वह समर्थन करते हैं या फिर विरोध, अगर विरोध करते हैं तो कार्रवाई करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : गृह मंत्री बोले- हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना भोलापन नहीं, अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई आज भी रहेगी जारी

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button