राष्ट्रीय

पंजाब: पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस; सभी इलाकों में अलर्ट जारी

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर अज्ञात बाइक सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया। कैंप के त्रिवेणी द्वार गेट पर ग्रेनेड फेंका गया। मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, गुरदासपुर और अन्य सभी शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान की जा रही है। साथ ही नाकों पर भी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। पठानकोट के SSP सुरेंद्र लांबा ने बताया कि मामले की जांच जारी है, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही सभी चेकपोस्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्लास्ट के बाद ग्रेनेड का हिस्सा बरामद कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी कैंप के गेट से एक बारात निकल रही थी, उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक गुजरा। इसी बाइक सवार पर ग्रेनेड फेंकने का शक है।

ब्लास्ट के बाद ग्रेनेड का हिस्सा

भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक पठानकोट

पठानकोट भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है। यहां पर वायुसेना स्टेशन, सेना गोला-बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड और बख्तरबंद इकाइयां हैं। जनवरी 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ था। पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पांच आतंकी मारे गए थे, वहीं सेना के करीब 8 जवान शहीद हो गए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button