भोपालमध्य प्रदेश

दिग्गी की CM शिवराज को चिट्ठी, किसानों से मूंग की फसल समय सीमा में खरीदी जाए

भोपाल। मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रदेश के मूंग उत्पादक किसानों से उनके पास बची शेष फसल समर्थन मूल्य पर एक सप्ताह की समय-सीमा में खरीदकर तत्काल भुगतान कराया जाए। जिन लघु और मध्यम किसानों ने कर्ज चुकाने के लिए बहुत कम कीमत पर मूंग बेची है, उन्हें भावांतर योजना के तहत अंतर की राशि दी जाना चाहिए।

औने-पौने दाम में बेची फसल

प्रदेश के लाखों मूंग उत्पादक किसानों के साथ आप हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ा अन्याय करने जा रहे हैं। किसानों से फसल आने के दो माह बाद अब मूंग खरीदने की कार्रवाई शुरू कर रहे हैं।प्रदेश के किसानों ने मई और जून माह में ही मूंग की फसल निकाल कर ली थी और इन्हीं माहों में किसानों ने मंडी में और व्यापारियों को औने-पौने दाम में अपनी फसल बेच दी थी। उन्होंने कहा कि देवास जिले के किसानों ने 5 से 6 हजार रुपए मूल्य के बीच मूंग बेची थी। मूंग की फसल बेचे जाने की पर्चियां मुझे भेजी है।

किसानों को दी जाए अंतर की राशि

अब जब लघु और सीमांत किसान अपनी समस्त फसल बेच चुके हैं तब आप 20 जुलाई से समर्थन मूल्य पर पंजीयन का उपक्रम कर रहे हैं। आप का कृषि विभाग यह भूल गया कि जब गत वर्ष 15 जून से मूंग की खरीदी प्रारंभ की थी तो इस वर्ष सवा माह की देरी क्यों की गई। जबकि, हर वर्ष किसान 4 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा मूंग की पैदावार कर रहे हैं। हर साल ये रकबा बढ़ता जा रहा है। जिन किसानों ने सस्ते में मूंग की फसल बेची है उनको सरकार की तरफ से अंतर की राशि दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज का ऐलान : MP में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी सरकार, 18 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button