भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का ऐलान : MP में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी सरकार, 18 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी। मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से प्रारंभ होगा। मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपए प्रति क्विंटल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी जिलों में तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

18 जुलाई से होंगे रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन किया है। लेकिन, मूंग के दाम बाजार में बहुत कम हैं। इसलिए फैसला किया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे। किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि केवल किसानों की मूंग खरीदी जाएगी। 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

केंद्र सरकार ने रखा इतना लक्ष्य

बता दें कि इससे पहले बेस्ट क्वालिटी की मूंग सुधार कर नीचे में 5,800 रुपए वहीं ऊपर 6,100 प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। जबकि, मसूर में ऊंचे दामों पर ग्राहकों की सपोर्ट के भाव में गिरावट देखी गई है। आंकड़ों की माने तो केंद्र सरकार ने इस साल 2 लाख 25000 खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया। जबकि, मध्य प्रदेश में उत्पादन 15 टन से अधिक हुआ है। वहीं राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से उपार्जन समर्थन मूल्य पर करने की अनुमति मांगी गई है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज को पिलाई ठंडी चाय : अधिकारी को नोटिस… फिर किया निरस्त; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button