भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज से मिले ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य, सम्मान स्वरूप भेंट किया बैट

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के प्रतिनिधियों ने सम्मान व आभार स्वरूप क्रिकेट का बैट भेंट किया। भोपाल में ब्लाइंड क्रिकेट मैच के आयोजन में राज्य सरकार के सहयोग के लिए यह भेंट दिया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में नाम बदलो अभियान: होशंगाबाद के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने की इन जगहों के नाम बदलने की मांग

CM हाउस में भेंट किया बैट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन एमपी के प्रतिनिधियों ने गत माह भोपाल में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट मैच के आयोजन में राज्य सरकार के सहयोग के लिए सम्मान और आभार स्वरूप निवास कार्यालय में क्रिकेट बैट भेंट किया।

ये भी पढ़ें: NCC सिर्फ ट्रेनिंग नहीं है, बल्कि चुनौतियों का मुकाबला करने में बनाती है सक्षम: राज्यपाल पटेल

ब्लाइंड महिला क्रिकेट का होगा आयोजन

सीएम शिवराज को संस्था के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेटर सोनू गोलकर ने देश में आगामी नवंबर में आयोजित होने वाले विश्वकप तथा संस्था द्वारा आरंभ किए जा रहे ब्लाइंड महिला क्रिकेट के संबंध में जानकारी भी दी।

भारत ने बांग्लादेश से श्रृंखला 3-0 से जीती

दरअसल, भोपाल में 29 दिसंबर, 2021 को भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को 29 दिसंबर के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 177 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

ये भी पढ़ें: Budget 2022: CM शिवराज बोले- छोटे किसानों और आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा बजट

संबंधित खबरें...

Back to top button