ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बाइकर्स ने रेसिंग ट्रैक पर दिखाए स्टंट, धूल के गुबार उड़े

सैफिया कॉलेज ग्राउंड तेज दौड़ती बाइक्स की तेज आवाज से गूंज उठा। ग्राउंड पर बाइक्स तेजी से दौड़ रहीं थीं तो पीछे धूल के गुबार उठ रहे थे और बाइकर्स कई हैरतअंगेज करतब भी दिखा रहे थे। मौका था, शहर में चार साल बाद राइडर्स एसोसिएशन ऑफ भोपाल द्वारा बाइक राइडर्स के लिए ‘डर्ट ट्रैक ऑफ भोपाल’ बाइक रेस के आयोजन का।

इसके लिए ग्राउंड पर 800 मीटर लंबा स्पेशल ट्रैक तैयार किया गया था, जो कि जिग-जैग और स्वीप पैटर्न में था। इस दौरान ट्रैक पर टर्न लेते समय कई बाइक्स मिट्टी पर स्लिप भी हुई, जिससे बाइकर्स गिरते- पड़ते नजर आए। वहीं, मोपेड कैटेगरी में हुई रेस में कई मोपेड बंद हो गईं, जिन्हें राइडर्स चालू करने के लिए मशक्कत करते हुए भी दिखाई दिए।

रेस के लिए मॉडिफाई करवाते हैं बाइक

हम रेस में हिस्सा लेने के लिए अपनी बाइक को मॉडिफाई करवाते हैं, ताकि रेस में बाइक अच्छे से पिकअप ले सके। साथ ही व्हील और टायर्स भी चेंज करवाते हैं। अधिक ग्रिप वाले टायर्स अपनी बाइक में लगवाते हैं। रेस के दौरान सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखते हैं। इसके लिए हेलमेट सहित अन्य सेफ्टी उपकरण पहनते हैं। – मुमताज, बाइकर

रेसिंग से पहले अच्छे से चेक करता हूं बाइक

मैं काफी लंबे समय से बाइक राइडिंग कर रहा हूं और रेसिंग में हिस्सा लेता आ रहा हूं। भोपाल के साथ ही देश के अन्य शहरों में भी बाइक रेस में हिस्सा लेने के लिए जाता हूं। बाइक रेसिंग से पहले अपनी बाइक अच्छी तरह से चेक करता हूं, ताकि कोई भी पार्ट लूज ना हो, जिससे रेसिंग के समय कोई समस्या न आए। – बाबर, बाइकर

संबंधित खबरें...

Back to top button