मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जम्मू में आज ‘The Kashmir Files’ देखेंगे MP के गृह मंत्री, ट्वीट कर दी जानकारी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी। नरोत्तम मिश्रा आज कश्मीरियों के साथ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखेंगे। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है।

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

जम्मू में आज सुबह गृह मंत्री ने भगवान भोलेनाथ के सामने शीश झुकाकर उनकी आराधना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।

सीएम ने मंत्रि परिषद के साथ देखी फिल्म

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16  मार्च को अपने मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ-साथ उनके परिजनों के साथ एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा अशोका लेक व्यू में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखी।

MP में ‘द कश्मीर फाइल्स’टैक्स फ्री

सरकार ने मध्यप्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’फिल्म टैक्स फ्री कर दी है। वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म देखने के लिए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – ‘The Kashmir Files’ देखेंगे दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह; बोले- मेरी पत्नी भी कश्मीरी पंडित है, उसके परिवार के साथ भी हुआ था जुल्म

संबंधित खबरें...

Back to top button