
शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपना बेबीमून एंजॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में इटली के सनी वेदर की झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही रणबीर कपूर भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘देवा देवा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
आलिया ने लुटाया पति रणबीर पर प्यार
वीडियो में रणबीर ब्लू शर्ट के साथ डेनिम पेंट्स और सनग्लासेस पहने दिखाई दे रहे हैं। आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘द लाइट ऑफ माय लाइफ।’ बता दें, आलिया इन दिनों अपने पति के साथ इटली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
ब्रह्मास्त्र की बात करें तो अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस मेगा बजट फिल्म को दस सालों में बनाया गया है। पौराणिक कथाओं के साथ आधुनिकता का संगम दिखाती यह फिल्म हाई विजुअल इफेक्ट्स के साथ बनाई गई है। जिसमें रणबीर और आलिया के अलावा, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे जाने माने कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ से लीक हुआ शाहरुख खान का लुक… आग के बीच में नजर आए एक्टर, ‘वानरास्त्र’ का निभाएंगे किरदार