ताजा खबरराष्ट्रीय

महंगाई के विरोध में साइकिल चलाने वाले कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कहानी, अब तक 350 करोड़ बरामद

झारखंड। टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और रांची स्थित 9 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें से रांची में धीरज साहू के घर पर अभी भी गिनती जारी है, इसके अलावा सभी जगहों पर लगभग नोटों की गिनती पूरी कर ली गई है। धीरज साहू के घर पर 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापेमारी में अब तक नोटों से भरे 176 बैग बरामद हुए। इन नोटों को गिनने के लिए 50 अधिकारी और 25 मशीनें लगी थीं। धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से अब तक 350 करोड़ से भी ज्यादा कैश बरामद हुआ है। इनकम टैक्स द्वारा की गई अब तक की छापेमारी में धीरज साहू के घर से सबसे अधिक काला धन पकड़ा गया है।

शराब भट्टी से 37 करोड़ बरामद

आयकर ने टिटलागढ़ में साहू ब्रदर्स के पार्टनर दीपक साहू और संजय साहू के लोहरदगा स्थित आवास से 11 करोड़, संबलपुर में बलदेव साहू संस एंड ग्रुप कंपनीज की शराब भट्टी से 37.50 करोड़ रुपए बरामद किए। बताया जा रहा है कि इन नोटों की गिनती संबलपुर स्टेट बैंक में चल रही थी। शनिवार रात 9 बजे गिनती खत्म हो गई थी। वहीं, धीरज साहू के कारोबारी सहयोगी राजकिशोर जायसवाल के घर के पीछे मौजूद एक सुनसान घर में 30 करोड़ से ज्यादा रुपए मिलें हैं।

कालाधन मामले में धीरज से होगी पूछताछ

धीरज साहू के घर में करोड़ों का काला धन देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी भी हैरान हैं। इससे पहले 2019 में कानपुर जीएसटी की रेड में 257 करोड़ रुपए मिले थे। इन मामलों में आयकर विभाग तब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं करता, जब तक कि छापेमारी की कार्यवाही पूरी न हो जाए। छापेमारी में कैश, सोना, प्रोपर्टी और अन्य सभी बेनाम सम्पत्ति बरामद कर संबंधित शख्स से रिसोर्स पूछा जाता है।

शख्स द्वारा संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर उसे जब्त कर लिया जाता है और बैंक में जमा करा दिया जाता है। वहीं, इस मामले में अब आयकर अधिकारी धीरज साहू से पूछताछ कर बेनाम संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MP में ‘शिव’ का ‘राज’ या फिर किसी और के सिर सजेगा ताज… तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल; शाम 4 बजे होगा फैसला, हलचल तेज 

संबंधित खबरें...

Back to top button