
इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला से कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर आरोपियों ने 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। महिला का सबमर्सिबल पंप का व्यवसाय है और वह अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड करवाना चाहती थी।
आरोपियों ने उसे पंजीयन कराने के लिए वेबसाइट से एक लिस्ट निकालकर उस पर फर्जी तरीके से एडिटिंग कर आवेदिका की कंपनी को रजिस्टर्ड बता दिया और 25 लाख रुपए ले लिए। आवेदिका ने दोनों आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
कंपनी रजिस्टर कराना चाहती थी आवेदिका
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि संयोगितागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली रीना बेन पटेल का सबमर्सिबल पंप का व्यवसाय है। वह अपनी फर्म को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिस्टर कराना चाहती थी। इसके लिए वह गूगल पर लगातार सर्च कर रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी सौरभ भटनागर और प्रकाश गोयल उनसे मिला और फरियादी रीना बहन से कहा कि 25 लाख में वह उनकी सबमर्सिबल कंपनी को रजिस्टर्ड करा देगा। इसके लिए फरियादी उनके झांसे में आ गई और वह 25 लाख रुपए दे बैठी।
#इंदौर : संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला से कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर आरोपियों ने 25 लाख की धोखाधड़ी की है। जांच के साथ #पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है : #तहजीब_काजी, थाना प्रभारी@MPPoliceDeptt #MPNews #PeooplesUpdate #Crime #Fraud pic.twitter.com/BoZnrholNy
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 12, 2023
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
आरोपियों ने फर्जी तरीके से एडिटिंग कर आवेदिका की कंपनी को रजिस्टर्ड बता दिया। जब फरियादी को इसका पता चला तो उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। फरियादी रीना बेन राधिका सेल्स एजेंसी के नाम से इंदौर में अपना व्यापार करती है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : जीवित व्यक्ति को 2006 में किया गया मृत घोषित, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश; जानें क्या है पूरा मामला