इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर जमीन के जादूगर… 20 करोड़ की जमीन बैंक में रखी गिरवी, मुंबई के उद्योगपति के साथ की धोखाधड़ी

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शातिर आरोपी द्वारा मुंबई के एक इंडस्ट्रियल से धोखाधड़ी कर 20 करोड़ की जमीन का सौदा कर रुपए ले लिए, लेकिन जब मुंबई के इंडस्ट्रियल को यह जानकारी लगी कि वह भूमि पहले ही बैंक के पास गिरवी रखी हुई है। इसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ 420 सी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया।

जमीन को बैंक में गिरवी रख लिया था लोन

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, फरियादी प्रियंक जैन पिता रमेश चंद्र जैन निवासी मुंबई द्वारा इंदौर के बाणगंगा थाने पर यह शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ समय पहले उनका सौदा इंदौर के रहने वाला दीपक गुप्ता और आशीष जैन से हुआ था।

ग्राम जाख्या की जमीन 1.242 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया गया। कुल सौदा 20 करोड़ में तय हुआ था। लेकिन, जब मुंबई के उद्योगपति प्रियंका को यह जानकारी लगी कि इंदौर के रहने वाले आरोपी द्वारा पहले ही जमीन को एचडीएफसी बैंक में गिरवी रख उस पर लोन ले लिया गया था। इसके बाद फरियादी द्वारा पुलिस की शरण ली गई।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर में ठग ने खुद को बताया प्रधानमंत्री का दोस्त, कलेक्टर संस्था में हैं सदस्य; झांसे में लेकर की लाखों की ठगी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button