
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद चीख-पुकार मची
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग मूसानगर से जहानाबाद अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे। चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रहे दूध के टैंकर ने चिल्ली मोड़ के पास ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ओवरलोड ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ऑटो में 14 लोग बैठे हुए थे। हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ऑटो के परखच्चे उड़े
हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों और राहगीरों ने दौड़कर घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीएम योगी ने जताया दुख
जनपद फतेहपुर में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। ट्वीट कर लिखा- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023
ये भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल : मेदिनीपुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की मौत; BJP ने की एनआईए जांच की मांग