राष्ट्रीय

कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार नए केस; कल की तुलना में 50 हजार मरीज कम

देश में कोरोना संकट के बीच मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए है। जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं। वहीं 614 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। गौरतलब है कि सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों में 16% की कमी है।

कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20.75% से घटकर 15.52% हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 22 लाख 36 हजार 842 हो गया है।

देश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की खुराक 162.92 करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 71.88 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लाख 49 हजार 108 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया।

इन राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

जानकारी के मुताबिक, कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बता दें कि केरल में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 65% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं आंध्र प्रदेश में 67%, जम्मू-कश्मीर में 61%, असम में 57%, मध्यप्रदेश और गुजरात में 53% और तेलंगाना में 41% केस बढ़ गए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button