
BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 12 फरवरी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। जहां चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली, वहीं यशस्वी जायसवाल को भी शामिल नहीं किया गया। बुमराह की जगह हर्षित राणा और यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCA ने बुमराह को फिट घोषित कर दिया था। लेकिन उन्हें लेकर फाइनल कॉल अगरकर ने लिया है।
NCA ने बुमराह को बताया था फिट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NCA प्रमुख नितिन पटेल ने अपनी रिपोर्ट में बुमराह को पूरी तरह फिट घोषित किया था। लेकिन उन्हें टीम में रखने का फाइनल कॉल NCA के मेडिकल टीम ने अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमिटी पर छोड़ दिया।
दरअसल, बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें NCA द्वारा पांच से छह हफ्ते के लिए रिहैब भेजा गया था।
जोखिम मनाही लेना चाहते थे रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले बुमराह की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ था। जब यह फैसला सिलेक्शन कमिटी के मुख्य अजीत अगरकर के पास आया, तो उन्होंने अहमदाबाद में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर चर्चा की।
बैठक में इस बात पर बहस हुई कि क्या बुमराह को शामिल करना सही होगा, जबकि उन्हें पूरी तरह फिट नहीं माना जा रहा है, या फिर हर्षित राणा जैसे युवा और पूरी तरह फिट गेंदबाज को मौका दिया जाए। हालांकि, बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में रखने का हर कोई इच्छुक था, लेकिन चयनकर्ता कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की फाइनल टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
One Comment