
मध्यप्रदेश के मौसम लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर थम गया है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसून ट्रफ के चलते वातावरण में नमी बढ़ रही है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में जल्द ही बारिश होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन पंजाब होते हुए गुजर रही है। जिसके असर से हवा में नमी आ रही है। माना जा रहा है कि 5 अगस्त से ये सामान्य स्थिति में आना शुरू हो जाएगी। वहीं, उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। छत्तीसगढ़ से उत्तर दक्षिण ट्रफ बनने से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।
दरअसल, जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से भी नमी आना शुरू हो गई है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना रहा है, इसका असर 5 अगस्त को असर पूर्वी मध्यप्रदेश और 7 अगस्त के बाद इसका असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देगा।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शहडोल, जबलपुर, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही शिवपुरी में 8, झाबुआ, गौरमी, सुसनेर, उदयनगर, मेहगांव, सिरमौर, उचेहरा में 5 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
इसके साथ ही चंबल संभाग के जिलों में एवं दतिया, शिवपुरी जिलों में कहीं-रहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।