
बिजनेस डेस्क। RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर लगाए गए प्रतिबंध आज से लागू हो रहे हैं। आज से आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे। आरबीआई ने केवाईसी समेत विभिन्न नियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पर ये प्रतिबंध लगाए हैं। ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है तो आपको इसे बदलना होगा। आपने ऐसा नहीं किया तो आपको दोगुना टोल भी चुकाना पड़ सकता है। बता दें कि भारत में पेटीएम के सबसे ज्यादा FASTag यूजर्स हैं।
पेटीएम वॉलेट में रखे पैसे का कर सकेंगे उपयोग
RBI की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, अगर किसी यूजर का पेटीएम वॉलेट में पैसा पड़ा हुआ है तो वह 15 मार्च के बाद भी इससे पेमेंट कर सकेगा। वहीं वह पेटीएम वॉलेट के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये सुविधाएं रहेंगी जारी
पेटीएम वॉलेट की सुविधा बंद होने से इसकी कुछ सर्विसेस पर असर नहीं पड़ेगा। जिसमें से एक है UPI सर्विस। ये पहले की ही तरह लोगों के लिए काम करती रहेगी। वहीं साउंड बॉक्स की सुविधा भी जारी रहेगी। पेटीएम की दूसरी सर्वसेस यानी की टिकट बुकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट भी जारी रहेंगे।
15 मार्च तक बढ़ाई गई थी लिमिट
बता दें कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और कई अन्य अनियमितताओं के चलते 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने की घोषणा की थी। यह आदेश 31 जनवरी को जारी किया गया था, जिसे बाद में RBI ने 15 मार्च तक की लिमिट के साथ बढ़ा दिया था।
यहां ले सकते हैं नया फास्टैग
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को 15 मार्च से पहले किसी अन्य अथॉराइज्ड बैंक से नया FASTag खरीदने की सलाह दी थी। इसी के साथ NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की रिवाइज लिस्ट भी जारी की थी। इस लिस्ट में 39 बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) को शामिल किया गया, जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) का नाम शामिल नहीं था।
इन बैंकों से कराए फास्टैग
आईएचएमसीएल ने फास्टैग के लिए 32 बैंकों लिस्ट जारी की है। इनमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के नाम शामिल हैं।
कैसे निकाले पेटीएम से मिनिमम बैलेंस
पेटीएम का फास्टैग हटाने से पहले आपको किसी अधिकृत बैंक से नया फास्टैग लेना होगा। आईएचएमसीएल ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं। पेटीएम के फास्टैग में कम से कम 150 रुपए मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखने होते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स की सिक्योरिटी मनी 250 रुपए भी है। अब सवाल उठता है कि पेटीएम के फास्टैग को बंद करने से मिनिमम बैलेंत का क्या होगा।
पैसे को अपने अकाउंट में लाने के लिए आपको यह उपाय करना होगा। सबसे पहले पेटीएम के फास्टैग को बंद करने के लिए आपको 18001204210 नंबर पर कॉल करना होगा। यहां आपको फास्टैग का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद आपको पेटीएम फास्टैग को बंद करने का ऑप्शन मिल जाएगा। पेटीएम की ऐप से भी आप फास्टैग को बंद करके अपनी सिक्योरिटी मनी वापस ले सकते हैं। पेटीएम फास्टैग बंद होने के बाद आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट में सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट हो जाएगी। पेटीएम की ओर से मैसेज के जरिए आपको इसकी बात की जानकारी भी दी जाएगी।
ये भी पढें – पेटीएम यूजर के लिए खुशखबरी! जारी रहेगी UPI सर्विस, SBI सहित चार बैंकों से हुआ करार, NPCI से मिली हरी झंडी