भोपालमध्य प्रदेश

सीनियर डॉक्टर्स के नाम पर रखा जाएगा सरकारी अस्पतालों के विभागों का नाम : मंत्री विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिसर्च एंड साइंटिफिक सोसाइटी, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, मेडिसिन विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘ENDO RENAL SUMMIT’ आयोजित की गई है। इस कार्यक्रर्म में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शासकीय अस्पतालों के विभागों का नाम वरिष्ठ डॉक्टरों के नाम पर रखा जाएगा। जिसकी शुरुआत भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से होगी।

मंत्री विश्वास सारंग ने ‘ENDO RENAL SUMMIT’ का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने पद्मश्री स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा स्मृति व्याख्यान पुरस्कार से डॉ. विवेक कुटे, नेफ्रोलॉजिस्ट, अहमदाबाद को पुरस्कृत किया।

डॉ. विवेक कुटे, नेफ्रोलॉजिस्ट को पुरस्कृत करते मंत्री विश्वास सारंग

ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने देखी काटजू अस्पताल की सुविधाएं, 5 टीकाकरण मोबाइल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कार्यक्रम में देश-प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. एच. एच. त्रिवेदी जी, डीन जीएमसी डॉ. अरविंद राय, जीएमसी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सिम्मी दुबे सहित देश एवं प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में देश-प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे

ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना : कहा- मेरी शर्ट तुमसे ज्यादा सफेद है, इस पर काम होता है

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button